Sambhal

Apr 17 2024, 14:36

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के नामांकन में कल शामिल होंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

संभल लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के नामांकन में कल शामिल होंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, नामांकन सभा को भी करेंगे संबोधित।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन का अंतिम दौर चल रहा है और सभी प्रमुख दलों के उम्मीदवार अपना-अपना नामांकन करने के लिए अपनी कमर कर चुके हैं इसी क्रम में कल संभल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी अपना नामांकन करने के लिए जिला मुख्यालय बहजोई पहुंचेंगे उनके साथ प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित रहेंगे ।

नामांकन से पूर्व उपमुख्यमंत्री जिला मुख्यालय पर स्थित मिनी स्टेडियम में एक नामांकन सभा को भी संबोधित करेंगे इस विषय में जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष अंकित जैन ने बताया कि कल संभल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी नामांकन करने के लिए पहुंचेंगे जिसमें उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित रहेंगे और उनके लिए नामांकन सभा को भी संबोधित करेंगे।

Sambhal

Apr 16 2024, 18:54

बीएसपी प्रत्याशी सौलत अली ने कराया नामांकन

संभल ।लोकसभा से बीएसपी प्रत्याशी सौलत अली ने कराया नामांकन,जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर नामांकन प्रक्रिया को किया पूर्ण, बसपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह रहे मौजूद।

इस दौरान बीएसपी प्रत्याशी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम विकास और आपसी सौहार्द के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे है संभल से बीएसपी को जीत मिलने बाली और अच्छे वोटो से जीत हासिल होगी ।

इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने कहा था की बीएसपी प्रत्याशी चौथे नंबर पर आएगा के सवाल पर सौलत अली ने कहा की उनसे उनका नम्बर पूछिए । तथा बीजेपी के चार सौ पार के नारे को अपने मियां मिट्ठू बनने बाली बात बताया है। इस समय घबराई हुई है बीजेपी और बीजेपी के नेता मुझे तो लगता है चार सौ क्या दो सौ भी नही ला पायेगी बीजेपी ।

Sambhal

Apr 16 2024, 18:50

दहेज की मांग पूरी न होने पर दूल्हा नहीं लाया बारात,लड़की करती रही इंतजार

संभल।जनपद संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर दूल्हा नहीं लाया बारात,लड़की करती रही इंतजार।

दुल्हन के हाथों में सजी रह गई मेहंदी माता-पिता की भावनाओं पर फिरा पानी

बारात न आने की सूचना पर सगे संबंधियों के उड़े होश

आपको बता दें जनपद संभल के थाना बनियाठेर के गांव अमियापुर पचाक में दुल्हन के हाथों में मेहंदी सजी की सजी रह गई ।

जब दूल्हे के घर से फोन आया कि दहेज की डिमांड पूरी ना की तो बारात लेकर के नहीं आएंगे यह सुनकर सब लोग दंग रह गए और चिंता की लकीरें दुल्हन के परिजनों के चेहरे पर झलकने लगी वही लड़की के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि रिश्ता तय करने पर₹50000 और एक सोने की अंगूठी उपहार स्वरूप भेंट की थी लेकिन दहेज के लोभियों का लालच इतना बढ़ गया कि रिश्ता तोड़ने के लिए अड गए हैं जिससे थाना बनियाठेर पुलिस को शिकायती पत्र दिया है आरोप है कि ₹200000 तथा 4 बीघा जमीन नाम कराने की डिमांड रखी गई है,लडक़ी ने कहा कि वह अब भी शादी करने के लिए तैयार है और यदि वह शादी नहीं करता तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। पीड़ित पिता ने इस मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।

Sambhal

Apr 15 2024, 19:00

संविधान सर्वोपरि, संविधान से देश चलता है: धर्मवीर सिंह

संभल । संभल पहुंचे कारागार एवं होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति का बयान संविधान सर्वोपरि, संविधान से देश चलता है।

लोकसभा चुनाव करीब आते ही सब दलों ने प्रचार-प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार के कारागार एवं होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर सिंह प्रजापति ने संभल विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया।

बूथ अध्यक्ष सम्मेलन के समापन के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि संविधान कोई नहीं बदल सकता संविधान से लोकसभा चलती है, संविधान से ही विधानसभा चलती है संविधान सर्वोपरि है। इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में जो डॉट है वह चुनाव आते-आते इतना बढ़ जाएंगी कि उनका उनका मिलना मुश्किल हो जाएगा टिकट तय नहीं कर पा रहे कितनी बार टिकटें बदली है वो खुद कंफ्यूज है,मायावती के जीतने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने वाले बयान पर कहा कि जब उनका उत्तर प्रदेश में खाता भी नहीं खुलने वाला है तब वह यह बयान दे रही हैं।

Sambhal

Apr 14 2024, 17:23

शिवपाल यादव के पुत्र आदित्य यादव ने पीएम मोदी के विरोध में मोदी समेत चाय बेचने वालों को बिगड़े बोल

संभल।शिवपाल यादव के पुत्र आदित्य यादव ने पीएम मोदी के विरोध में मोदी समेत चाय बेचने वालों को बिगड़े बोल बोले हैं उन्होंने कहा कि चाय बेचने वाला बेचेगा ही कमा कर घर कुछ नहीं ले जाएगा।

वहीं अपना दल और ओबेसी के पीडीएम को कहा कि पीडीएम की जमानत जब्त होगी बदायूं में एक दिन में टिकिट का मसला सामने आने की बात कही है।

संभल के भूड़ इलाके में जनसंपर्क को पहुंचे आदित्य यादव ने गांव बमन

पुरी में मंच से कहा कि रेलवे एयरपोर्ट सब बेचा जा रहा।

कहा कि चाय बेचने वाले के हाथ बागडोर दे दी चाय बेचने वाला सब बेचेगा कमा कर घर कुछ नहीं ले जाएगा।

'हालांकि बाद में उन्होंने बयान में ये बात मोदी के लिए कही बता कर मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की।

यूपी में पक्ष विपक्ष के बीच सीधे चुनाव बताते हुए आदित्य यादव ने ओबेसी और अपना दल k की जमानत जब्त होने का दाबा किया।

बाबरी मस्जिद को मुसलमानों के समर्थन के मायावती के भतीजे आकाश आनंद के बयान से खुद को अलग करते हुए कहा कि इस सवाल का जबाब उनसे ही पूछना चाहिए।

देश में पालराइजेशन का उन्होंने आरोप लगाया।2024 में हाटसीट बनी मैनपुरी में आदित्य यादव ने सपा की जीत का दाबा किया है।

Sambhal

Apr 14 2024, 16:58

डा. भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जयंती बहुत धूमधाम से मनाई गई

सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी के ग्राम पथरा स्थित डा. भीमराव अंबेडकर जूनियर हाईस्कूल में डा. भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जयंती बहुत धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम विद्यालय की प्रबंधक ममता रानी,संचालक महानंदन गौतम एवं प्रधानाचार्या आशा गोस्वामी ने संयुक्त रूप से डा. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित करके किया। उसके बाद प्रबंधक ममता रानी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने हमेशा से सभी को बराबर का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष किया।

दलितों और वंचितों को उनके अधिकार दिलाने का कार्य किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोस्वामी ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान लिखने में अहम भूमिका निभाई जिससे आज भी देश चल रहा है और सभी को समान शिक्षा का अवसर मिल रहा है। उन्होंने बच्चों को बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया। वहीं विद्यालय संचालक महानंदन गौतम ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाती है। उन्हें संविधान निर्माता इसलिए कहा जाता है, क्योंकि भारतीय संविधान के निर्माण में उनका अमूल्य योगदान रहा। साथ ही दलित समाज के लिए भी बी आर अंबेडकर ने महत्वपूर्ण कदम उठाए। विद्यालय के शिक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि अंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू में एक छोटे से गांव में 14 अप्रैल 1891 को हुआ था।

आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करने वाला बाबा साहेब ने इन परिस्थितियों के सामने हार नहीं मानी और उच्चतम शिक्षा हासिल करने का प्रयास जारी रखा। स्कूल-कॉलेज से लेकर नौकरी तक में उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ा उनके संघर्षपूर्ण जीवन और सफलता की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणा है। बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर ने कई बार मंच से ऐसे भाषण, या विचार व्यक्त किए जिससे प्रेरित होकर युवा जीवन की कठिनाइयों का सामना करने के लिए तैयार हो सकते हैं। इस अवसर पर नीरज शर्मा, सत्येंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह, शिव गणेश शर्मा ,सीमा अग्रवाल , आभा रानी, रिनी अग्रवाल,नेहा चौधरी ,रानी, आरती ,रेशमा, शिवानी ,योगेश गीता ,ममता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के शिक्षक प्रवीण कुमार जी ने किया।

Sambhal

Apr 13 2024, 18:26

*भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन*

चंदौसी - इस्लाम नगर रोड स्थित डीआर रिसोर्ट में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का शुभरम्भ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री यूपी सरकार एवम वर्तमान में एमएलसी अशोक कटारिया,जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह,लोकसभा प्रभारी राकेश सिंह चौहान,लोकसभा सह प्रभारी धमेंद्र मिश्रा,लोकसभा संयोजक पंकज गुप्ता,लोकसभा सह संयोजक भुवनेश राघव,विधानसभा प्रभारी सुभाष भटनागर,विधानसभा संयोजक विनोद कुमार बिन्नी,जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव,पालिकाध्यक्ष राजेश शंकर राजू ने भारतमाता,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

मुख्य अतिथि एमएलसी अशोक कटारिया ने कहा भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमे बूथ अध्यक्ष भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है।हमारा लक्ष्य आने वाले चुनाव में मतदान प्रतिशत ज्यादा बढ़ाना ताकि आप गर्व से कह सके मेरा बूथ सबसे मजबूत है।प्रत्येक पन्ना प्रमुख से संपर्क बनाये रखें।सबसे मजबूत एवम सहयोगी कड़ी पन्ना प्रमुख ही होता है।मतदान दिवस पर वोटर निकलवाने के लिए टोली बनाने का काम करें।पार्टी के हर बड़े पदाधिकारी की पहचान उसके बूथ से होती है।अपने बूथ पर कितने प्रतिशत वोट पार्टी के पक्ष में डलवा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की धरोहर है बूथ अध्यक्ष हमेशा ही पार्टी को जीताने का कार्य करत रहा है। इस बार संभल लोकसभा के साथ ही नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्साहित है। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार बिन्नी ने किया।

इस दौरान मनोज कठैरिया,राखी सिरोही,ललित मोहन शर्मा,अंकुर अग्रवाल,गिरिराज मौर्य,हरवेश राघव,राजू राणा,डॉ टीएस अवधेश प्रताप सिंह ,नत्थूलाल राणा,सौरभ गुप्ता,अनिल नेताजी,अभिनव शर्मा,चंद्रसेन दिवाकर, हर्षित गौड़,एनके वार्ष्णेय, रश्मि वार्ष्णेय,अंजू श्रोतीय,अनिता श्रीवास्तव,मोक्षिका शर्मा,आमोद वार्ष्णेय, शुभम उपाध्याय,शेषकर वार्ष्णेय,बबिता शर्मा,सोनू चाहल,धारा सिंह,अमन कोरी,नरेंद्र शर्मा,रामजी तोमर,विनोद सैनी,बादल सैनी,कमल दिवाकर,विजय यादव,सुखवीर पाल,सुमित डीआर,सुरेंद्र कुमार,चंद्र महेश शर्मा,समनेश दक्ष,अमित मोदी, वैभव शंकर, लोकेश गोयल शिवम गोयल अनुज मुनीष वार्ष्णेय,आकाश कुमार शर्मा रोशन लाल दिवाकर,श्याम सुंदर दुबे,मोहित कुमार ,संजय सैनी,जितेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Apr 13 2024, 15:52

*संभल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी का महिला शौचालय का प्रयोग करते वीडियो वायरल*

संभल - लोकसभा के प्रत्याशी जल्दी में महिला शौचालय में चले गए बता दें कि मुरादाबाद में केंद्रीय गृहमंत्री ने लोकसभा 6 मुरादाबाद और लोकसभा आठ संभल के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में एक विशाल जनसभा का संबोधन किया। जनसभा के मंच पर जहां एक तरफ केंद्र के गृहमंत्री अमित शाह जनता को संबोधित कर रहे थे वहीं लोकसभा आठ के भाजपा प्रत्याशी परमेश्वरी लाल सैनी बहुत ही तेज गति से बाथरूम करने की जगह ढूंढने लगे और आनन फानन में भागते हुए बिना देखे महिला टॉयलेट में जा घुसे।

जिस शौचालय में बाथरूम करने के लिऐ बीजेपी संभल प्रत्याशी परमेश्वरी लाल सैनी घुसे थे उस के गेट पर बड़े-बड़े शब्दों में लिखा हुआ था महिला शौचालय लिखा था जब बाथरूम करके प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी पत्रकारों के सवालो से भागते नज़र आए, और कैमरे के आगे हाथ जोड़ते नजर आए।

Sambhal

Apr 12 2024, 09:37

प्रेम,अहिंसा,दया धर्म के प्रेणता है अक्रूर जी: डॉ प्रशांत वार्ष्णेय

संभल।शिक्षित समाज देश की तरक्की का एकमात्र रास्ता है इसी प्रकार किसी भी वर्ग की तरक्की उसके शिक्षित सदस्यों ही निर्धारित करते हैं वार्ष्णेय समाज आज एक शिक्षित समाज की श्रेणी आ चुका है जो देश के लिए एक गर्व का विषय है श्री वार्ष्णेय सभा संभल द्वारा आयोजित अक्रूरजी जन्मोत्सव कार्यक्रम जिले अक्रूर जी के नाम पर विश्वविधालय खोने की मांग की

तीर्थ रोड सरायतरीन में शिव कुमार वार्ष्णेय के आवास पर श्री वार्ष्णेय सभा संभल द्वारा आयोजित अक्रूर जी जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जाने माने ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशान्त वार्ष्णेय ने कहा कि श्री अक्रूर जी पूर्ण ज्ञानी, दानवीर, तपस्वी थे, उनका स्थान एक महात्मा के समान था ।

इसी कारण समाज में उन्हें ‘‘महाराज जी’’ की पदवी मिली हुई थी। उनका व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली था कि हर व्यक्ति उनकी बात का पालन करता था और उनका अनुयायी बन जाता था। श्री अक्रूर जी महाराज को केवल स्मरण करने से खुशहाली छा जाती है और सभी प्रकार के दुखों का निवारण होता है। इस तथ्य में कोई सन्देह नही है।

विशिष्ट अतिथि सुशील वार्ष्णेय भट्टे वालों ने कहा वृष्णि वंश में उत्पन्न हुये श्री अक्रूर जी महाराज के वँशजों ने जब व्यापार को अपनाया तो उसका प्रभाव सभी समाजों पर पड़ना निश्चित था। कालान्तर में इस समाज को ‘‘बारहसैनी’’ का नाम दिया गया। इस कुल की शक्ति एवं कार्यक्षमता किसी भी सेना की शक्ति से अधिक मांपी गयी और इसीकारण कलयुग के प्रथम चरण में इस समाज को ‘‘वार्ष्णेय’’ शब्द से भी बोधित किया जाने लगा।

इस अवसर पर त्रिवेदीप्रकाश सर्राफ, महावीर प्रसाद,संतोष आर्य, परमानंद वार्ष्णेय,गिरिराज किशोर, निर्यातक कमल कौशल वार्ष्णेय प्रिय रत्न आर्य,पुनीत सर्राफ,विष्णु आर्य,त्रिभूवन सर्राफ,नितिन प्रकाश वार्ष्णेय,सोनू कुमार गुप्ता,सोनू कुमारगुप्ता,लवकुमार आर्य, गिरिराज,आदितिनवरत्न सर्राफ,मनीष सर्राफ, विशाल आर्य,दीपक सर्राफ,महिला सभा अध्यक्ष करुणा वार्ष्णेय, महेश्वरी वार्ष्णेय,आरती वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे अध्यक्षता जगत आर्य संचालन देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट ने की

Sambhal

Apr 10 2024, 18:42

रक्षा मंत्री ने कांग्रेस और सपा पर जमकर साधा निशाना

संभल।जनपद संभल की चंदौसी में सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे रक्षा मंत्री ने कांग्रेस और सपा पर जमकर साधा निशान, सपा बनेगी समाप्तवादी पार्टी कांग्रेस को आने वाले लोग पूछेंगे कौन कांग्रेस।

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ गए हैं सभी दल पूरी ताकत के साथ प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं और सभी दलों के स्टार प्रचारक भी अपने-अपने दलों के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए चुनावी मैदान में कूद चुके हैं आज इसी के तहत जनपद संभल की चंदौसी विधानसभा में आयोजित सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स सम्मेलन को संबोधित करने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे और वहां पहुंचकर उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

समाजवादी पार्टी पर निशाना चाहते हुए कहा कि एक पार्टी सोमवार से लेकर रविवार तक प्रत्याशी ही बदलती रहती है साथ ही समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आने वाले नौजवान पूछा करा करेंगे कि कौन कांग्रेस,कांग्रेस किसे कहते है।

रक्षामंत्री ने कहा कि मैं संभल के मुसलमान भाइयों से भी कहना चाहता हूं कि करिश्मा कर दीजिए इस बार और सरल सौम्य स्वभाव के परमेश्वर लाल सैनी को जीता दीजिए।